देखते रह गए शहनवाज़, भाजपा ने गोपाल नारायण सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया
पटना । भाजपा ने बिहार से अपनी एकमात्र राज्य सभा सीट से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के इस निर्णय से टिकिट की उम्मीद लगाए बैठे शहनवाज़ हुसैन और सुशील कुमार मोदी को बड़ा झटका लगा है ।
सूत्रों के अनुसार मोदी और पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन का नाम राज्य सभा की उम्मीदवारी के लिए माना जा रहा था। सूत्रों के अनुसार मोदी को संसद के ऊपरी सदन के लिए पार्टी से सिग्नल भी मिल चुका था। लेकिन आखिरी पलों में बदलाव किया गया और गोपाल नारायण सिंह के नाम का एलान किया गया।
भाजपा सूत्रों के अनुसार संघ को शहनवाज़ हुसैन और सुशील मोदी पर अब भरोसा नहीं रहा । यही कारण है कि 8 चुनाव हार चुके गोपाल नारायण सिंह को राज्यसभा का टिकिट देकर भाजपा ने महज लीपापोती की है ।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें