दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, 97 सीटों पर ये हैं दिग्गज
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार का काम थम गया है। दूसरे चरण में गुरूवार को 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान होगा उनमे उत्तर प्रदेश की आठ, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर, त्रिपुरा एवं पुडुचेरी की एक-एक सीट शामिल है।
वहीँ ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। गुरूवार को ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमे मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, सदानंद गौड़ा, पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा तथा कनिमोझी शामिल हैं।
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर गुरूवार को मतदान होना है। इनमे नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ., हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 11 अप्रेल को पहले चरण में देश की 91 सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों गौतमबुद्ध नगर. गाज़ियाबाद, मेरठ, सहरानपुर, बागपत, मुज़फ्फरनगर, कैराना और बिजनौर सीट पर मतदान हुआ था।