दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न, पढ़िए कहाँ कितने पड़े वोट

दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न, पढ़िए कहाँ कितने पड़े वोट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान का काम सम्पन्न हो गया। शाम 5 बजे तक 61.12% फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में 75.27 फीसदी दर्ज की गयी है।

शाम 5 बजे तक बिहार में 58.14%, उत्तर प्रदेश में 58.12%, असम में 73.32%, छत्तीसगढ़ में 68.70%, जम्मू कश्मीर में 43.37%, कर्नाटक में 61.80%, महाराष्ट्र में 55.37%, मणिपुर में 74.69%, ओडिशा में 57.41%, पुड्डुचेरी में 72.40%, तमिलनाडु 61.52% और पश्चिम बंगाल में 75.27% मतदान होने की खबर है।

पश्चिम बंगाल में हिंसा की छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान के दौरान कई राज्यों से ईवीएम ख़राब होने की ख़बरें भी आयीं।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और सांसद भोला सिंह पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें आज के लिए नजरबंद कर दिया गया है। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने बूथ में घुसकर एक मतदाता से बात की और उनसे आशीर्वाद मांगा।

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर दिगिरपर मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित रूप से वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पट बीजेपी और गठबंधन उम्मीदवारों ने बुर्के में फ़र्ज़ी मतदान होने की शिकायत की। दोनों उम्मीदवारों ने एक दूर पर आरोप लगाए। अमरोहा के बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के की आड़ में फ़र्ज़ी मतदान का आरोप लगाया वहीँ इस सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा के लोग ही फर्जी वोटिंग करा रहे हैं।

गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 19 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाने थे, लेकिन हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर वोटिंग स्थगित किये जाने की वजह से आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हुआ था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital