दुबई में वाईफाई कनेक्टिविटी चुराने पर फतवा
चोरी किसी भी रूप में की जाए उसे चोरी ही कहा जाएगा । दुबई में वाईफाई से नेट कनेक्टिविटी चुराने या वाईफाई नेटवर्क हैक करने के खिलाफ फतवा जारी किया गया है । यह पहली बार है जब किसी तकनीक के इस्तेमाल को लेकर फतवा जारी किया गया है ।
दुबई । यहाँ की सर्वोच्च सरकारी धार्मिक संस्था ने वाईफाई चोरी के खिलाफ फतवा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पड़ोसी के यहां से कनेक्टिविटी चुराना इस्लाम के लिहाज से गलत आचरण है।
यूएई सिटी में इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज डिपार्टमेंट की ओर से यह फतवा अपनी वेबसाइट पर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह किसी गुमनाम शख्स के सवाल के जवाब में जारी किया गया है।
फतवे के मुताबिक, ‘अगर आपके पड़ोसी ने इजाजत दे रखी है तो उनकी लाइन इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है। पर बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ दुबई का यह विभाग तमाम तरह के सवालों के जवाब देता है। इनमें नमाज, धार्मिक सवालों से लेकर कॉस्मैटिक सर्जरी और गैरकानूनी तरीके से मूवी डाउनलोड करने जैसे विषय भी शामिल होते हैं।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें