चाय पर चर्चा वाली मशहूर दुकान पर ताला
अहमदाबाद । जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान चाय पर चर्चा की शुरुआत की थी उसी दुकान को अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सील कर दिया है । बीजेपी के ओर से पीएम उम्मीदवार रहे मोदी ने पश्चिम अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर चाय पर चर्चा रखी थी और तब से यह दुकान ‘नमो टी स्टाल’ के नाम से पहचानी जाने लगी
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार निगम यातायात और पार्किंग की समस्या के चलते मश्हूर दुकान इस्कॉन गांडिया को सील किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुकाने के साथ क्षेत्र की 7 और ऐसी दुकानों को सील किया गया है।
हालाँकि यह कहा जा रहा है कि नगर निगम द्वारा सील किये जाने से चाय पर चर्चा को कोई सम्बन्ध नहीं है । यह दुकान नगर निगम के नियम तोड़ने के चलते सील की गयी है । नगर निगम की आपत्तियों के बावजूद दुकान मालिक ने कोई तरजीह नहीं दी जिसके चलते निगम को दुकान सील करने का फैसला लेना पड़ा ।