दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य : वेदांती
नई दिल्ली। राम जन्मभूमि न्यास समिति के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने दावा किया है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरु होगा। उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत के जरिये अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरु होगा।
वेदांती ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बनेगा और लखनऊ में मस्जिद का निर्माण होगा। वेदांती आज से दिल्ली में शुरू हुए संतो के धर्मादेश सम्मेलन में हिस्सा लेने आये हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले आरएसएस ने भी जल्द राम मंदिर निर्माण की बात कही है। आरएसएस के सचिव और कार्यकारी प्रमुख भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हिंदू भावनाओं को ध्यान में रखकर राम मंदिर पर निर्णय देगा।
राम मंदिर मसले पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा “राम सबके हृदय में रहते हैं पर वो प्रकट होते हैं मंदिरों के द्वारा। हम चाहते हैं कि मंदिर बने. काम में कुछ बाधाएं अवश्य हैं और हम अपेक्षा कर रहे हैं कि न्यायालय हिंदू भावनाओं को समझकर निर्णय देगा।“
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल कि जिस तरह का आंदोलन 1992 में किया गया था क्या उस तरह का आंदोलन भी किया जाएगा, इसके जवाब मे उन्होंने कहा कि “आवश्यकता पड़ी तो (आंदोलन) करेंगे।“