दिसंबर में होगा संसद का शीतकालीन सत्र लेकिन तारीख घोषित नहीं

दिसंबर में होगा संसद का शीतकालीन सत्र लेकिन तारीख घोषित नहीं

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में हो रही देरी पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाया जाएगा औऱ सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।

हालाँकि सरकार की तरफ से आज भी शीतकालीन सत्र को लेकर किसी तारीख का एलान नही किया गया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शीतकालीन सत्र में हो रही देरी पर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवालो पर उल्टा कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि ”ससंद की गरिमा के प्रति कांग्रेस के बढ़ते प्रेम को देखकर आश्चर्य हो रहा है। हम कांग्रेस से जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी संसद में रहते कितना हैं?.”

इससे पहले आज कांग्रेस नेताओं ने शीतकालीन सत्र में हो रही देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर संसद के शीत सत्र में देरी कर रही है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “बिना किसी कारण के संसद का शीतकालीन सत्र जो नवंबर में होता है नहीं हो रहा है। संसदीय कार्यमंत्री को भी इस बारे में नहीं पता। जिस तरह से बाकी मंत्रियों को भी कन्फर्म नहीं होता क्योंकि निर्देश पीएमओ से आते हैं।”

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ” ये सरकार चुनाव लड़ने वाली सरकार बन गयी है. ये अकेले प्रधानमंत्री हैं जो पंचायत चुनाव से लेकर संसद चुनाव तक प्रचार में लगे रहते हैं. सरकारी पैसे का खर्च कर चुनाव प्रचार करते हैं और सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्रियों का भी वही हाल है. हमें ऐसी सरकार चाहिए जो देश के लिए काम करें न कि हमेशा चुनाव में ही व्यस्त रहें.”

गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर जानबूझ कर गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान में देरी का करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि साल 2012 में गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ घोषित हुए थे। इस बार हिमाचल चुनाव के लिए तो नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया लेकिन गुजरात की तारीखों का एलान 10-15 दिन के लिए टाल दिया गया. इस समय में राज्य और केंद्र सरकार ने बहुत सारी योजनाओं का एलान कर दिया।”

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन कड़गे ने कहा, “इस साल अब तक महज़ 38 दिन ही लोकसभा चली, 10 दिन और चल जाएगी तो 48 दिन हो जाएंगे। वो चर्चा से बचना चाहते हैं नहीं तो गुजरात में उनकी पोल खुल जाएगी। मोदी सरकार से लोकतंत्र को बहुत बड़ा झटका लगा है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital