दिल्ली:तुगलकाबाद इलाके में गैस लीक से हड़कंप, 150 से ज्यादा स्कूली छात्राएं अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद के पुल प्रहलादपुर में गैस लीक होने से 150 से भी अधिक स्कूली छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सभी छात्राएं रानी लक्ष्मी सर्वोदय कन्या विद्यालय की हैं। बेहोश हुए सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के मुताबिक सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। इनका हाल जानने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल अस्पताल पहुंचे।
पुलिस के अनुसार तुगलकाबाद के कस्टम इलाके में यह घटना घटी। कंटेनर डिपो से गैस लीक होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
Delhi: More than 50 students of Rani Jhansi School in Tughlakabad admitted to 3 nearby hospitals due to gas leakage near the school. pic.twitter.com/gPVLAGCzeY
— ANI (@ANI) May 6, 2017
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों को सबेरे करीब 7:35 मिनट पर घटना के बारे में सूचित किया गया। फायर विभाग का कहना है कि हालांकि गैस लीक होने की वजह का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन इसको नियंत्रित करने के लिए सात टीमें वहां भेजी गई हैं।