दिल्ली: शताब्दी एक्प्रेस की चपेट में आयीं 20 गायो की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली में नरेला के पास बुधवार को तेज गति से आ रही दिल्ली कालका शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 20 गायो की मौत हो गयी है। इस घटना के कारण काफी देर तक रेल मार्ग अवरुद्ध रहा।
उत्तर रेलवे के मुताबिक घटना शाम करीब पौने छह बजे उस समय हुई होलम्बी कलां और नरेला के बीच गायों का एक झुंड रेल पटरियों को पार कर रहा था। इसी दौरान कम से कम 20 गाय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार 12005 नयी दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।
उत्तर रेलवे के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेन शाम करीब सात बजे दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई। बताया जाता है कि ट्रेन के चालक ने गायों का झुंड देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन गाय ट्रेन की चपेट में आ गईं क्योंकि यह तेज गति से चल रही थी।
इस घटना के लिए वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वहां तैनात रेलवे कर्मी ने गायो के झुंड को आगे बढ़ते देखने के बावजूद उन्हें ट्रेक से हटाने की कोशिश नहीं की।