दिल्ली में भी पार्टी ने प्रचार के लिए कई मंत्री उतारे थे, लेकिन परिणाम क्या हुआ : शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वे कुछ कहेंगे तो उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा लेकिन पहले वे पार्टी के स्टार प्रचारक हुआ करते थे लेकिन अब वे 12 वे खिलाडी है।
चुनाव प्रचार के लिए गुजरात नहीं जाने के मुद्दे पर सिन्हा ने कहा कि हो सकता है कि पार्टी ने उन्हें 12वें खिलाड़ी की तरह बचा के रखा हो। गुजरात में पार्टी के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में भी पार्टी ने प्रचार के लिए इतने ही मंत्री उतारे थे, लेकिन परिणाम क्या हुआ।
सांसद ने पीएम मोदी के मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मन की बात पर किसी का कॉपीराइट है, इसलिए मैं दिल की बात करता हूं। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। नोट बंदी और जीएसटी के मुद्दे पर भी उन्होंने हाल ही में आवाज़ उठायी थी।
उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए यहाँ तक कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर देश में घोर असंतोष है। सिन्हा ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि आज की तारीख में देश के युवा, किसान और व्यापारी वर्ग बीजेपी सरकार की नीतियों से खफा हैं।
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावो में बीजेपी की हालत पर कमेन्ट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि “मुझे लगता है कि हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों विधानसभा चुनावों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं क्योंकि युवाओं, किसानों और व्यापारियों में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर घोर असंतोष है।”