दिल्ली में बारिश पर जॉन कैरी ने ली चुटकी, छात्रों से बोले- आप जरूर नाव पर आए होंगे
नई दिल्ली । अमेरिका के विदेश सचिव जॉन केरी IIT दिल्ली के छात्रों को संबोधित करने के लिए पहुंचे। केरी ने कहा, ‘विश्व की दो महानतम लोकतांत्रिक संस्थाए एक साथ भविष्य के लिए काम कर रही हैं।’
दिल्ली की बारिश पर जॉन केरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पता नहीं आप सब कैसे यहां पहुंचे? आपने जरूर नाव की मदद ली होगी यहां तक पहुंचने के लिए।’
उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की वैश्विक चुनौतियों जैसे गरीब, आतंकवाद और अस्थिरता से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।वैश्विक स्तर पर भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।भारत और अमेरिका के बीच बेहतर संबंध दोनों देशों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है।
कैरी ने कहा कि भारत एक स्थापित महाशक्ति है और इसमें कोई शक नहीं कि भारत अमेरिका का विश्वसनीय सहयोगी है। प्रेजिडेंट ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत स्तर पर संबध विकसित किए हैं। यह संबंध दूरदृष्टि और समान उद्देश्यों के आधार पर बना है।