दिल्ली में दीदी: सोनिया, शत्रु, तेजस्वी, यशवंत सिन्हा और जेठमलानी से होगी मुलाकात
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुँच रही हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ममता बनर्जी विपक्ष के नेताओं से गठबंधन को लेकर तथा असं में एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करेंगी।
ममता बनर्जी वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के आवास पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा के साथ भी बैठक करेंगी। इतना ही नहीं वे यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव से भी मिलेंगी।
बताया जाता है कि महागठबंधन को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के बीच अंतिम दौर की बातचीत होनी है। इस मुलाकात के बाद महागठबंधन को लेकर ममता बनर्जी अपने अंतिम फैसले का एलान कर सकती हैं।
ममता बनर्जी 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए संघीय मोर्चा की रैली कर रही हैं। इस रैली में विपक्षी पार्टी के नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिहाज से भी उनका दौरा देखा जा रहा है।
वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो महागठबंधन को लेकर कच्चा ड्राफ्ट तैयार हो चूका है और यह ड्राफ्ट विपक्षी दलों के नेताओं के साथ शेयर किया जा चूका है। अब इस पर सहमति बनाने की कोशिशें चल रही हैं।
असम में एनआरसी के प्रस्ताव पर भी ममता बनर्जी विपक्ष के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी। असम में एनआरसी के अंतिम ड्राफ्ट के अनुसार करीब 40 लाख लोगों को देश छोड़ना पड़ सकता है। इन 40 लाख लोगों को एनआरसी में भारत का नागरिक नहीं माना गया।
असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर समन्यक प्रतीक हाजेला ने एनआरसी का अंतिम ड्राफ्ट जारी करते हुए बताया कि 3, 29, 91,384 करोड़ आवेदकों में से 2, 89, 83, 677 वैध पाए गए हैं। यह अंतिम मसौदा है।
हालाँकि एनआरसी समन्यक प्रतीक हाजेला ने यह भी कहा कि जिनका नाम इस ड्राफ्ट में नहीं है, वे घबराए नहीं। इसके लिए वह तय केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सही से आवेदन करें और जरूरत पर सहायता भी ले सकते हैं। एनआरसी का पहला ड्राफ्ट पिछले साल दिसंबर के आखिर में जारी हुआ था।