दिल्ली-एनसीआर समेत पूर्व और उत्तर भारत में भूकम्प के बड़े झटके
नई दिल्ली । उत्तर-पश्चिमी म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कोलकाता व गुवाहाटी सहित पूरे पूर्वी भारत में भूकंप के के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप का केंद्र भारत- म्यांमार सीमा पर था। म्यामांर में 7 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूगर्भ केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है। यह झटके शाम 7.28 बजे के करीब महसूस किए गए।
जमीन सतह से 134 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केन्द्र। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल की कोई खबर नहीं है। बिहार में भी झटके आए हैं और ये झटके काफी तेज थे। पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
भूकंप के ऑफ्टर शॉक की आशंका को देखते हुए कोलकाता मेट्रो को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। गुवाहाटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
कोलकाता में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। कोलकाता में लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और ऐसे झटके पहले कभी नहीं महसूस किए गए। लोगों ने यह भी बताया कि कई घरों की दीवारों में दरारें भी आ गईं हैं।