दिल्ली: आप – कांग्रेस के बीच गठबंधन की उम्मीदें समाप्त, शीला दीक्षित से मिले अहमद पटेल

दिल्ली: आप – कांग्रेस के बीच गठबंधन की उम्मीदें समाप्त, शीला दीक्षित से मिले अहमद पटेल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बनी संभावनाएं अब समाप्त हो गयीं हैं। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में सीटों की फरमाइश किये जाने से गठबंधन को लेकर शुरू हुई बातचीत समाप्त हो गयी।

इस बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने और प्रत्याशियों के चयन को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।

वहीँ पार्टी सूत्रों ने कहा कि कल पूर्व केंद्रीय मंत्री और 2015 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं कृष्णा तीरथ कांग्रेस में घर वापसी करेंगी। सूत्रों ने कहा कि कृष्णा तीरथ का लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णा तीरथ दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार उदित राज से चुनाव हार गयी थीं।

सूत्रों ने कहा कि आज शीला दीक्षित और अहमद पटेल के बीच उम्मीदवारों के नामो को लेकर भी चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश कुमार, नई दिल्ली से अजय माकन, पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित या शीला दीक्षित, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, चांदनी चौक से कपिल सिब्बल, उत्तरी पूर्वी दिल्ली से जयप्रकाश अग्रवाल या  कृष्णा तीरथ लड़ सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital