दस दिनों में तीसरा रेल हादसा, अब दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

दस दिनों में तीसरा रेल हादसा, अब दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

मुंबई। मुंबई के कल्याण के पास दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। ये ट्रेन नागपुर से मुंबई आ रही थी। ये हादसा टिटवाला और आसनगांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पिछले दस दिनों में यह तीसरा रेल हादसा है।

आज सुबह-सुबह हुए इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं लेकिन कितने लोग घायल हैं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। ट्रेन हादसे की ख़बर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। हादसे में ट्रेन का इंजन भी पलट गया है। दुरंतों भारतीय रेलवे की एक प्रीमियम ट्रेन है इसमें सिर्फ एसी कोच होते हैं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में 2 बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। रेल मंत्री ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट्स में न केवल इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी ली, बल्कि अपना पक्ष रखने की भी कोशिश की।

ये भी पढ़ें : सोनू निगम जैसे लोगों के लिए सबक है ये मिसाल

प्रभु ने ट्वीट करके लिखा, ‘मैंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर (इन घटनाओं की) पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली है। माननीय पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, यात्रियों के घायल होने और उनको हुए जानमाल के नुकसान और से बहुत ज्यादा पीड़ा हुई है।’

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुआई में न्यू इंडिया को एक ऐसे रेलवे की जरूरत है जो सक्षम और आधुनिक हो। उन्होंने कहा, ‘मेरा वादा है कि रेलवे उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।’

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital