दस करोड़ देकर विधायक खरीद रहे हैं अमित शाह: कांग्रेस
नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दस-दस करोड़ में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।
पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस के विधायक पुनाभाई गामित ने बताया कि बीजेपी द्वारा उन्हें 10 करोड़ रुपये ऑफर किये गये थे।’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी गुजरात से 3 सीटों पर राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ रही है। जबकि उसके पास जीतने लायक वोट दो उम्मीदवार के लिए है। ऐसे में बीजेपी धनबल, बाहुबल का इस्तेमाल कर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सत्ता के लालच में अंधी हो चुकी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता की भूख ने सत्ता के हुक्मरानों को अंधा कर दिया है, और करोड़ों रुपये की रिश्वत देकर कांग्रेस विधायकों को खरीदा जा रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को चुनाव खर्च और टिकट देने का भी लालच दे रही है।
बता दें कि दो दिन में गुजरात कांग्रेस के सात विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। कांग्रेस से आज इस्तीफा देने वाले विधायकों चन्नाभाई चौधरी और मानसिंह चौहान को पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के करीबी माना जाता है, जिन्होंने 21 जुलाई को अपने जन्मदिन पर विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था।