दलित विरोधी है बीजेपी, दलितों के साथ हो रहा अन्याय : सागर तौमर

sagar-singh-tomar

अलीगढ़ । गुजरात में दलित व्यक्तियों की कथित पिटाई मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सागर सिंह तौमर और शहर विधानसभा से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार यज्ञा अग्रवाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी दलित विरोधी है और उसके शासन में दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं ।

एक संयुक्त बयान में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गयी कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी नेता की भाषा साबित करती है कि बीजेपी की महिलाओं और दलितों के प्रति कैसी सोच है । उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से साफ़ हो चुका है कि बीजेपी दलित और महिला विरोधी है ।

दोनो नेताओं ने कहा कि दलितों पर लगातार हो रहे हमलो पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से साफ़ ज़ाहिर होता है कि उन्हें दलितों के सम्मान और हितो की कोई चिंता नहीं है । उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से लगतार दलितों और महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है । उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह साफ़ कि दलितों और महिलाओं का सम्मान सिर्फ कांग्रेस शासन में ही सर्वाधिक सुरक्षित है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital