दलित पिता ने मरे हुए मवेशी को उठाने से किया इंकार तो लड़के को पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद। पीएम् मोदी के गृह राज्य गुजरात में दलितों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे । गुरुवार शाम को अहमदाबाद जिले के भावदा गांव में मरे हुए मवेशी को एक दलित व्यक्ति द्वारा उठाने से इनकार करने पर दो लोगों ने उसके लड़के की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कानभा थाने के अधिकारी गोविंदभाई परमार के मुताबिक, 15 वर्षीय हर्ष के पिता दिनेश परमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ उत्पीड़न रोकथाम (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कानून और आइपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्ष के पिता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी साहिल ठाकुर और सरवर खान पठान कॉलोनी में आकर बेटे को भला-बुरा कहने लगे।

इसके बाद उनमें बहस शुरू हो गई जिसके बाद आरोपियों ने हर्ष को मारा-पीटा। आरोपी मवेशी का शव उठाने से मना करने को लेकर नाराज थे। गौरतलब है कि पिछले महीने ऊना में दलितों की पिटाई की घटना के बाद गुजरात में दलितों ने मवेशी का शव निपटाने का काम बंद कर दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital