दलित छात्र रोहित वेमुला के भाई और मां ने बौद्ध धर्म अपनाया
रोहित वेमुला के भाई ने बताया कि मेरी मां ने महसूस किया कि हमें बौद्ध धर्म स्वीकार करके रोहित को सम्मान देना चाहिए। हम लोग हिंदू धर्म में जातिवाद के खिलाफ हैं और इसलिए बौद्ध धर्म स्वीकार करने का फैसला किया है, जिसमें जाति नाम की कोई चीज नहीं है।’
मुंबई । हैदाराबाद विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के भाई और मां ने गुरुवार को मुंबई में बौद्ध धर्म अपना लिया। मुबई में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों ने अपने शपथ में कहा कि अब वह पूजा पाठ नहीं करेंगे और श्राद्ध में उनका कोई विश्वास नहीं है।
भीम राव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को बताया था कि वेमुला की मां और भाई बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगे। कार्यक्रम के बाद रोहित के भाई ने कहा कि उनका भाई बौद्ध धर्म स्वीकार करना चाहता था।
उन्होंने कहा कि मेरी मां ने महसूस किया कि हमें बौद्ध धर्म स्वीकार करके रोहित को सम्मान देना चाहिए। हम लोग हिंदू धर्म में जातिवाद के खिलाफ हैं और इसलिए बौद्ध धर्म स्वीकार करने का फैसला किया है, जिसमें जाति नाम की कोई चीज नहीं है।’
उन्होंने बताया कि वे लोग बुद्ध के उपदेशों से काफी प्रभावित हैं, इसलिए बौद्ध धर्म को अपनाया है। गौरतलब है कि रोहित की खुदकुशी के बाद देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा था।
My brother wanted to be a Buddhist, he tried to take up Buddhism but couldn't make it: Rohith Vemula's brother pic.twitter.com/1Hqio2knRc
— ANI (@ANI) April 14, 2016