दलितों ने अमिताभ बच्‍चन को भेजे 1100 पोस्टकार्ड, लिखा ‘गुजरात की बदबू का आनंद लें’

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दलितों के प्रति ‘अत्याचार’ को रेखांकित करने के एक अभियान के तहत दलितों ने मंगलवार को राज्य पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक लघु संदेश और टैगलाइन ‘बदबू गुजरात की’ के साथ कम से कम 1,100 पोस्टकार्ड भेजे।

गुजरात पर्यटन के प्रचार में बच्चन ने ‘खुशबू गुजरात की’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है और इसी के मद्देनजर दलितों ने इसके उलट टैगलाइन के साथ ये पोस्टकार्ड भेजे। यह अभियान गांधीनगर जिले में कलोल कस्बे से शुरू हुआ।

‘उना दलित अत्याचार लड़त समिति’ के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने दावा किया कि सैकड़ों गायों के कंकाल राज्य में सड़ रहे हैं और दलित चाहते हैं कि बच्चन आएं और गुजरात की बदबू का आनंद लें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital