दयाशंकर के घर पहुंची पुलिस, दयाशंकर फरार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस लखनऊ के केसर बाग स्थित उनके घर भी पहुंच गई है लेकिन वह फरार हो गया है । वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के हजरतगंज में हजारों की संख्या में बसपा समर्थक प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए हैं।
स्थिति को देखते हुए पूरे हजरतगंज में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शन को लेकर लखनऊ के जिला अधिकारी ने कहा कि हमने किसी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है लेकिन फिर भी कोई पद्रर्शन करता है तो उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में मायावती के समर्थक और बसपा कार्यकर्ता हजरतगंज में एकत्रित हुए और दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मायावती को देकर दयाशंकर की अभद्र टिप्पणी मीडिया में आने के बाद जहां संसद में जमकर हंगामा हुआ वहीं उन्हें अपनी कुर्सी के साथ ही भाजपा की सदस्यता भी गंवानी पड़ी। भाजपा ने उन्हें पहले सभी पदों से हटा दिया और देर रात तक उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। मामला यही शांत नहीं हुआ और बसपा ने उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया है।