दयाशंकर की होगी कुर्की, गैर ज़मानती वारंट भी जारी
लखनऊ । लखनऊ की एक अदालत ने बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोपी दयाशंकर सिंह के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) और कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं। यदि दयाशंकर सिंह सरेंडर नही करते तो उनके घर की कुर्की की जायेगी ।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ में सभी संभावित स्थानों के अलावा बलिया, मऊ व गोरखपुर में भी पुलिस ने दबिश दी हैं पर अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बसपा ने इस मामले को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था।
इससे पहले दयाशंकर सिंह के छिपे होने की खबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई स्थानो पर दविश दी और पुलिस की एक टीम दिल्ली और नोएडा के कई स्थानों पर भेजी गयी थी लेकिन दया शंकर सिंह का कुछ पता नही लग सका । पुलिस सूत्रों के अनुसार दयाशंकर सिंह दिल्ली या उत्तरांचल में भी छिपा हो सकता है ।