दयाशंकर कर सकता है सरेंडर

लखनऊ । हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद दयाशंकर सिंह के सरेण्डर करने की संभावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी है।

मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को है। इस बीच काफी वक्त है। लिहाजा दयाशंकर कभी भी आत्मसमर्पण कर सकता है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि दो-तीन दिन में पुलिस अदालत से दयाशंकर के खिलाफ कुर्की के आदेश हासिल कर लेगी।

कुर्की के आदेश जारी होने पर दयाशंकर की मुश्किल बढ़ जाएगी। ऐसे में समर्पण करने के अलावा उसके पास दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। गुरुवार को पुलिस टीम सादे कपड़ों में कोर्ट के आसपास मंडराती रही। पुलिस को शक था कि दयाशंकर कोर्ट में हाजिर हो सकता है। हालांकि वह नहीं आया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital