दक्षिण सूडान में फंसे 156 भारतीय वतन लौटे
नई दिल्ली । तिरुवनंतपुरम: दक्षिण सूडान में फंसे भारतीय अब वतन लौट आए हैं। युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा से 156 नागरिकों को निकाल लिया गया है। इन लोगों का विमान आज सुबह तिरुवनंतपुरम पहुंचा, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस अभियान को ऑपरेशन संकटमोचन दिया गया है, जिसकी अगुवाई विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह कर रहे हैं। C-17 एयरक्राफ्ट के ज़रिए इन लोगों को लाया गया है। अभी एक और विमान भारतीयों को लेकर आएगा। एयरक्राफ्ट के अंदर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोगों से कहा कि उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।
इस बीच विदेश मंत्रालय के साथ रजिस्टर करने वाल कुछ भारतीयों ने लौटने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनसे लौटने की अपील की थी।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें