दंगो की फ़र्ज़ी फोटो शेयर करने वाली बीजेपी प्रवक्ता पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी फोटो शेयर करने वाले आसनसोल जिला बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली प्रदेश बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भी कार्यवाही होने की संभावना है।
नूपुर शर्मा ने 8 जुलाई को ट्विटर पर पश्चिम बंगाल हिंसा बताते हुए गुजरात के दंगो की तस्वीरें शेयर की थीं। ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर होते ही यूजर्स ने इन्हे पहचान लिया कि ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल के दंगो की नहीं बल्कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगो की हैं। हालाँकि एक दिन बाद नूपुर शर्मा के ट्विटर पर से ये तस्वीरें गायब हो गयीं।
बीजेपी प्रवक्ता ने जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल दंगो से जुड़ा बता कर शेयर किया वह तस्वीर कई बार मीडिया में प्रकाशित हो चुकी थीं। इतना ही नहीं 2 जून 2016 को अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में एलेन बैरी द्वारा लिखे गए एक लेख में भी इस फोटो का इस्तेमाल हो चुका था। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा फ़र्ज़ी तस्वीरें शेयर किये जाने के बाद उनके खिलाफ कोलकाता के गरियाहाट पुलिस स्टेशन पर गैर ज़मानती धरो 295-A,153A,471,505 और 465 के तहत दर्ज हुआ है।
पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में अब तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की तस्वीरों के नाम पर भोजपुरी फिल्म का दृश्य शेयर कर अमन को पलीता लगाने की कोशिश की थी। गिरफ्तार किये गए लोगों में बीजेपी के आसनसोल आईटी सेल के अध्यक्ष भी शामिल हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए दो चैनलों की भूमिका पर भी सवाल उठाये थे। ममता बनर्जी ने अफवाह फैलाने और दंगो के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाने के आरोप में दो राष्ट्रीय चैनलों पर भी कार्रवाही के आदेश दिए हैं। इन चैनलों पर आरोप है कि इन्होने दंगो के फ़र्ज़ी वीडियो दिखाकर मामला गरमाने की कोशिश की थी।