त्रिपुरा के सीएम ने फिर दिया झूठा ज्ञान, कहा ‘बुद्ध ने पैदल किया था भारत, बर्मा, जापान भ्रमण’

त्रिपुरा के सीएम ने फिर दिया झूठा ज्ञान, कहा ‘बुद्ध ने पैदल किया था भारत, बर्मा, जापान भ्रमण’

नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने एक बार फिर चौकाने वाला बयान दिया है। महाभारत काल में इन्टरनेट के चलन का दावा करने वाला बिप्लब कुमार देब ने इस बार गौतम बुद्ध को लेकर अपना ज्ञान ज़ाहिर किया है।

त्रिपुरा में नव गठित बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि गौतम बुद्ध ने भारत, बर्मा, जापान, तिब्बत और अन्य देशों की पैदल यात्रा की थी।

टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक बिप्लब देब ने कहा, ”यहां हम बुद्ध जयंती मना रहे हैं। गौतम बुद्ध ने शांति और एकता का संदेश दिया. इसके लिए उन्होंने पूरे भारत, बर्मा (म्यांमार), जापान, तिब्बत और अन्य देशों की पैदल यात्रा की. भारत भूमि ही ऐसी है, जहां एक राजा बौद्ध भिक्षु बन जाता है और पूरी दुनिया को शांति का संदेश देता है।”

इतिहासकारों ने बिप्लब कुमार देब के बयान से असहमति जताई है. साथ ही आशंका जाहिर की है कि जितना बिप्लब देब बता रहे हैं, उतनी गौतम बुद्ध ने यात्रा की भी है या नहीं?

गौरतलब है कि यह पहला मौका नही है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पहले ही अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं। उन्होंने महाभारत काल में इन्टरनेट के चलन का दावा भी किया था।

बिप्लब देब के अजीबोगरीब बयान देने के सिलसिले के तहत हाल ही में उन्होंने कहा था कि सिविल सर्विसेस की परीक्षा सिविल इंजीनियरिंग वालो के लिए होती है। सोशल मीडिया पर बिप्लब देब के बयानों को लेकर बीजेपी की लगातार किरकिरी हो रही है।

बिप्लब कुमार देब के अजीबोगरीब बयानों के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें तलब भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital