त्यौहारों से पहले मोदी सरकार ने दिया जनता को बड़ा झटका, इन 19 चीजों के बढ़ेंगे दाम

त्यौहारों से पहले मोदी सरकार ने दिया जनता को बड़ा झटका, इन 19 चीजों के बढ़ेंगे दाम

नई दिल्ली। त्यौहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में मोदी सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। इससे 19 वस्तुओं के दामों में बढ़ोत्तरी होगी।

सरकार ने 19 वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में 2.5 से 10 फीसदी तक बढ़ा दिया है। कस्टम ड्यूटी की नई दरें बुधवार देर रात लागू हो जाएंगी। सरकार ने जिन चीजों में कस्टम ड्यूटी का इजाफा किया है, उसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, AC, ज्वैलरी समेत कई घरेलू उपयोग के सामान हैं।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी है। एन त्यौहारों के मौके पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ने से चीज़ो के दाम बढ़ेंगे जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार जिन 19 वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, उससे देश में सालाना लगभग 86 हजार करोड़ रुपये का आयात होता है। वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई। इसके अलावा एयर कंडीशनर्स/फ्रिज के कंप्रेसर्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital