तोगड़िया से मिले हार्दिक पटेल, कहा, ‘मोदी – शाह कर रहे साजिश’
अहमदाबाद। विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया द्वारा बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर एनकाउंटर कराने की कोशिश का आरोप लगाए जाने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेते हुए साजिश करने का बड़ा आरोप लगाया है।
इससे पहले हार्दिक पटेल ने वीएचपी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने। तोगड़िया से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि तोगड़िया के खिलाफ साजिश रची जा रही है। यह साजिश कोई और नहीं बल्कि खुद मोदी-शाह रच रहे हैं।
वहीँ इससे पहले सोमवार को वीएचपी नेता के लापता होने की खबर के बाद हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि ” Z+ सिक्यॉरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी गायब हो जाते हैं। सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता है। प्रवीण तोगड़िया जी ने पहले भी कहा था कि उनकी जान को खतरा है। “
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “मनमोहन सिंह जी के सरकार में प्रवीण तोगड़िया जी अगर लापता हो जाते, तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा कर देती। भक्तों को जो बोलना है वे बोल सकते है, क्योंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख्वाह नहीं देंगे।”
वहीँ प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात करने वालो में कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया भी शामिल हैं। मोडवाडिया ने वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात के बाद कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने ट्विटर पर एक पत्रकार को जबाव में लिखा कि “राजनीतिमें व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं परंतु वैचारिक मतभेद हो सकता है। परंतु बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधियोंको दुश्मन और देशद्रोही मानती है! बीजेपीने हरेन पंडया,संजय जोशी जैसे नेताओ का क्या हाल किया ? मेरा डा तोगडीयासे वैचारिक मतभेद है दुश्मनी नहीं।”