तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद को 21 पार्टियों का समर्थन
नई दिल्ली। देश में तेल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 10 सितंबर को आयोजित भारत बंद को 21 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है। लेफ्ट पार्टियां, आरजेडी, डीएमके और एमएनएस पहले ही कांग्रेस के भारत बंद के समर्थन का एलान कर चुके हैं ।
कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है। पार्टी ने बंद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये में गिरावट के खिलाफ बुलाया है। उन्होंने कहा कि बंद में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होगी. माकन ने व्यापारियों से भी बंद को सफल बनाने की अपील की है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि रुपया लगातार गिर रहा है. पहले रुपया 60 पर पहुंचता था तो मोदी कहते थे कि रुपया ICU में चला गया है। अब की हालत पर वो क्या कहेंगे? हमारी मांग है कि रुपये को मजबूत करने के लिए सरकार कदम उठाए।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मेकिंग इंडिया और ब्रेकिंग इंडिया वाले बयान पर हमला बोलते हुए माकन ने कहा कि अगर मेक इन इंडिया का एजेंडा था तो राफेल में जो 108 जहाज एचएएल द्वारा बनाए जाने थे उसे क्यों रद्द कर दिया?
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं, वे 12 सितंबर के बाद ही वापस आएंगे। ऐसे में भारत बंद की कमान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी संभाल रही हैं।
सोनिया गांधी ने भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस की तैयारी के लिए कल कांग्रेस के सीनियर नेताओं गुलाम नबी आज़ाद, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़के, अशोक गहलोत इत्यादि से बातचीत की थी।
पार्टी सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी ने बंद को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पार्टी के नेताओं को विपक्ष के नेताओं से बातचीत कर विपक्षी दलों को बंद में शामिल करने के लिए कहा गया है।
वहीँ सभी प्रदेश प्रभारियों को राज्य मुख्यालय में मौजूद रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला स्तर पर अध्यक्षों से संवाद कर बंद को सफल बनाने को सुनिश्चित करें।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसदों और विधायकों को भी निर्देश जारी कर अपने अपने क्षेत्रों में बंद को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के महासचिवों और सचिवों को भी निर्देश जारी किये गए हैं।