तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ 10 सितंबर को कांग्रेस का भारत बंद
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने दस सितंबर को देशव्यापी बंद का एलान किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ईंधन लूट के खिलाफ 10 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने बताया कि सरकार को ‘नींद से जगाने’ के लिए 10 सितंबर को तेल के दाम में वृद्धि के खिलाफ भारत बंद का आयोजन करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बार-बार बढ़ोतरी, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट और राफेल सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इस बात पर सहमति बनी कि दूसरे विपक्षी दलों के साथ मिलकर इन मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा जाएगा।
इस बैठक में पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, कांग्रेस के सभी महासचिव और राज्यों के प्रभारी शामिल हुये।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में यह सहमति बनी कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में बार बार की जा रही बढ़ोतरी प्रमुख मुद्दा है। इस पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों को साथ लिया जाएगा।
सूत्रों ने कहा, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट, राफेल और भ्रष्टाचार के अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। कांग्रेस नेता ने कहा, सरकार के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में आंदोलन किया जाएगा. इस बारे में पार्टी की प्रदेश इकाइयां भी अपने स्तर पर रणनीति तय करेंगी।