तेलंगाना में 9 जजों के निलंबन के विरोध में 200 जज सामूहिक अवकाश पर

hyderabad-highcourt

हैदराबाद । हैदराबाद हाईकोर्ट ने अनुशासनहीनता के आधार पर नौ जजों को निलंबित कर दिया। वहीं, हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ तेलंगाना में कार्यरत 200 से ज्यादा जज 15 दिन के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए। तेलंगाना जज एसोसिएशन ने बुधवार को ‘हाईकोर्ट बंद’ का आह्वान किया है। इनकी मांग जजों का निलंबन रद करने की है।

टीआरएस का कहना है कि राज्य के बंटवारे के बाद उच्च न्यायालय का बंटवारा नहीं किया जाना समस्या की असली वजह है। इससे पहले हाईकोर्ट ने सोमवार को दो जजों को निलंबित किया था। निलंबित किए गए जज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच न्यायिक अधिकारियों के आवंटन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे।

हाईकोर्ट ने जजों का निलंबन अनुशासनहीनता के आधार पर किया है। निलंबित किए गए जज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच न्यायिक अधिकारियों के आवंटन के खिलाफ तेलंगाना न्यायाधीश एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे थे।

एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे जज आंध्रप्रदेश के न्यायिक अधिकारियों का तेलंगाना में भेजे जाने का विरोध कर रहे हैं। वहीं वारंगल बार एसोसिएशन के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अदालत में तोड़फोड़ भी की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital