तेलंगाना में सोनिया गांधी का बड़ा हमला, टीआरएस ने नहीं की तेलंगाना की परवाह

तेलंगाना में सोनिया गांधी का बड़ा हमला, टीआरएस ने नहीं की तेलंगाना की परवाह

नई दिल्ली। तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनावो में मद्देनज़र मेछल में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला।

सोनिया गांधी ने कहा, एक मां जानती है कि नए जन्मे बच्चे को किस तरह संभाला जाता है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के जन्म के बाद आप लोगों की जिम्मेदारी ऐसे हाथों में पहुंच गई जिन्होंने सिर्फ अपनी परवाह की, आपकी नहीं।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के बाद टीआरएस सरकार में अपेक्षित विकास नहीं हुआ। टीआरएस सरकार ने अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्रों की अनदेखी की, मुख्यमंत्री के सी राव ने अपने लिए और अपने करीबियों के लिए काम किया।

वहीँ वहीं राहुल गांधी ने कहा कि जब तेलंगाना की जनता ने नए राज्य का सपना देखा था तब यह सोनिया गांधी जी ही थीं जो जनता के लिए खड़ी हुईं। अगर किसी ने तेलंगाना का निर्माण किया है तो वो है यहां की जनता जिसने इसके लिए खून और पसीना बहाया। राज्य के गठन में सोनिया गांधी जी की भी भूमिका थी।

राहुल गांधी ने टीआरएस प्रमुख के सी राव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना को पांच सालों तक सिर्फ एक व्यक्ति ने चलाया और अपने परिवार के फायदे के लिए सबकुछ किया। तेलंगाना में टीआरएस का शासन समाप्त होने वाला है।

गौरतलब है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होना है। राज्य में समय से 9 महीने पहले ही चुनाव हो रहे हैं क्योंकि चंद्रशेखर राव ने इस्तीफा देकर चुनाव की सिफारिश की थी। यहां कांग्रेस ने टीडीपी, सीपीएम और मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital