तेलंगाना में बीजेपी के दांव पर कांग्रेस ने फेरा पानी, कहा “ओवैसी की पार्टी से कोई दिक्क्त नहीं”
नई दिल्ली। तेलंगाना में सरकार में अपनी जड़ें जमाने की फ़िराक में नज़र जमाये बैठी भारतीय जनता पार्टी के दांव पर कांग्रेस ने पानी फेर दिया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आये कुछ एग्जिट पोल के नतीजों में तेलंगाना में त्रिशंकु विधानसभा के कयास लगाए गए थे।
इन्ही एग्जिट पोल को आधार बनाकर बीजेपी ने दांव फेंका था कि यदि तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत नहीं मिलता तो उनकी पार्टी टीआरएस के साथ मिलकर सरकार में शामिल हो सकती है।
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘तेलंगाना में बीजेपी के बिना सरकार नहीं बन सकती। अगर किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलते हैं, तो ऐसी स्थिति में बीजेपी सरकार का हिस्सा होगी। हम कांग्रेस या एआईएमआईएम को समर्थन नहीं देंगे, मगर अन्य विकल्प खुले हुए हैं।’
बीजेपी के इस दांव पर कांग्रेस ने पानी फेरने में देर नहीं लगायी। कांग्रेस ने बीजेपी के दांव को ख़ारिज करते हुए कहा कि उसे भी सरकार बनाने के लिए ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन आनी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ जाने से कोई दिक्कत नहीं है।
बीजेपी के दावों पर कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा है कि ‘हमारे देश में कोई भी पार्टी परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होती, अगर टीआरएस भाजपा के साथ जा सकती है तो ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन यानी एआईएमआईएम भी हमारे साथ आ सकती है, अगर वह चाहे तो।’
कांग्रेस के दांव के बाद अब यह पूरी तरह साफ़ हो गया है कि भविष्य में कांग्रेस और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक मंच पर आ सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस दांव से कई तीर निशाने पर लग सकते हैं।
माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सेकुलर मतो का विभाजन रोकने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की की पार्टी एआईएमआईएम को भी विपक्ष के गठजोड़ में शामिल किया जा सकता है।
वहीँ बीजेपी और कांग्रेस के दावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये सब व्यर्थ के कयास हैं जिनमे कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस और एआईएमआईएम की सरकार बनेगी।