तेलंगाना: बीजेपी के घोषणा पत्र में वादा: हर साल बांटेंगे एक लाख गाय

तेलंगाना: बीजेपी के घोषणा पत्र में वादा: हर साल बांटेंगे एक लाख गाय

नई दिल्ली। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और मकान देने से अलग बीजेपी ने तेलंगाना के अपने चुनावी घोषणा पत्र में अजीबोगरीब वादा किया है। घोषणा पत्र में बीजेपी ने कहा है कि वह सत्ता में आयी तो प्रतिवर्ष एक लाख गायें मुफ्त बांटेगी।

बीजेपी की चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर ने यहां शनिवार को कहा कि गांवों में त्योहारों और अन्य अवसरों पर उन लोगों को गायें बांटे जाने का प्रस्ताव है, जो इसकी मांग करेंगे।

उन्होंने कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में गायों की उपयोगिता गिनाते हुए कहा कि हमारा एक अन्य प्रस्ताव लघु – भारत भाषायी कल्याण बोर्ड स्थापित करने का भी है। बोर्ड अन्य राज्यों से आजीविका की तलाश में हैदराबाद आने वाले भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण का ध्यान रखेगा।

घोषणापत्र में राज्य परिवहन की बसों पर त्योहारों के समय अधिभार हटाने और सबरीमला सहित मंदिरों की यात्रा पर जाने वालों को मुफ्त परिवहन मुहैया करने का प्रस्ताव किया गया है.

घोषणापत्र समिति ने पेट्रोल और डीजल पर कर में पूर्ण छूट, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग और प्रति परिवार हर महीने छह रूपये में सुरक्षित पेयजल मुहैया करने जैसे अन्य प्रस्ताव किए हैं।

गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग 12 नवंबर को अधिसूचना जारी करेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने शुक्रवार को कही. कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार (12 नवम्बर को) जारी की जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘हमने विभिन्न चीजों पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों को आज बुलाया था, जिसमें नामांकन दाखिल करने संबंधी नियम और आदर्श आचार संहिता शामिल थी।’

चुनाव आयोग ने छह अक्टूबर को तेलंगाना सहित पांच राज्यों में चुनाव तिथि की घोषणा की थी जहां सात दिसम्बर को चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 32574 से अधिक मतदान केंद्र होंगे और मतदाताओं की संख्या को देखते हुए और केंद्र स्थापित किये जा सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital