तेलंगाना के सीएम का इस्तीफा, विधानसभा भंग करने की सिफारिश

तेलंगाना के सीएम का इस्तीफा, विधानसभा भंग करने की सिफारिश

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी जिसमें राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद राज्यपाल ने केसीआर को सरकार का केयरटेकर नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद केसीआर ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं।

इससे पहले अभी हाल ही में एक रैली में अपने संबोधन में सीएम चंद्र्शेखर राव ने राज्य में जल्द चुनाव कराये जाने के संकेत दिए थे। रैली के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री राव राज्य में समय से पहले चुनाव कराये जाने के पक्षधर हैं और वे कभी भी विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।

बता दें कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति को मई 2014 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में राज्य में जीत मिली थी। उसने 119 सदस्यीय विधानसभा में 63 सीटों पर जीत हासिल की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital