तेजस्वी के राज्यपाल से मिलने से पहले ही नीतीश ले लेंगे शपथ !

तेजस्वी के राज्यपाल से मिलने से पहले ही नीतीश ले लेंगे शपथ !

पटना। कल देर रात करीब डेढ़ घंटे तक राजभवन में रहने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं के बीच फिर से मंत्रणा हुई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर में बताया गया है कि राज्यपाल ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुलाकात के लिए प्रातः 11.30 बजे का समय ज़रूर दिया है लेकिन नीतीश कुमार प्रातः 10 बजे ही शपथ ले लेंगे।

नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों ने कहा कि नीतीश से बहुमत सिद्ध करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया है।

यदि यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम 10 बजे सम्पन्न हो जाता है तो उसके बाद तेजस्वी यादव की राज्यपाल के साथ मुलाकात के कोई मायने नहीं रह जाते। सूत्रों के अनुसार अब यह तय माना जा रहा है कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली बीजेपी- जदयू सरकार बनने में कोई रोड़ा नहीं है।

वहीँ तेजस्वी यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि यदि राज्यपाल से उनकी मुलाकात से पहले ही नीतीश का शपथ ग्रहण हो जाता है और राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता तो वे कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी तो एक बहाना था, उन्हें बीजेपी के साथ जाना था।’

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि “राज्यपाल महोदय रातों रात फैसला क्यों बदल रहे है? निर्धारित शाम 5 बजे की जगह सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण।हम राजभवन जा रहे है।” तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च भी निकाला।

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के आधे से अधिक विधायक हमारे सम्पर्क में हैं। इसलिए नीतीश कुमार आधी रात को राजभवन दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश अपने विधायकों की अंतरात्मा की आवाज़ को भी सुने।

इस दौरान मीडिया में यह खबर भी आयी कि जनता दल यूनाइटेड के सभी विधायकों को नीतीश कुमार के आवास में रखा गया है तथा उनके मोबाईल फोन बंद करा दिए गए हैं।

फ़िलहाल आज देखना है कि राज्यपाल का फैसला क्या आता है। नीतीश कुमार पहले शपथ ग्रहण कर पाते हैं या तेजस्वी यादव राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश पर पाते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital