तृप्ति देसाई पर नासिक में हमला, अस्पताल में भर्ती
नासिक । पूजा स्थलों में महिलाओं के समान अधिकार की आवाज उठाने वाली और भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई पर शुक्रवार सुबह नासिक में कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया।
कपालेश्वर मंदिर में गुरुवार को पूजा करने के बाद आज उन पर यह हमला हुआ। हमले के बाद देसाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरोप है कि यह हमला सुनियोजित है। उनकी जान को खतरा है।
गौरतलब है कि देसाई ने कल कपालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की थी लेकिन उनको गर्भ गृह में नहीं जाने दिया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच देसाई और अन्य कार्यकर्ता कल दोपहर में मंदिर पहुंचे थे। बाद में उनको पुलिस सुरक्षा में मंदिर से कुछ दूर ले जाया गया। वहां से वह पुणे चली गईं।
शहर के कुछ लोगों ने मंदिर के पीछे एक हॉल में बैठक करके देसाई को गर्भ गृह में प्रवेश न करने देने का फैसला किया था। इसी महीने देसाई मुंबई के हाजी अली दरगाह में भी माथा टेकने गई थीं लेकिन उनको मजार तक नहीं जाने दिया गया था।