तीसरे चरण का चुनाव पूरा, शाम 5 बजे तक 61.31 फीसदी मतदान

तीसरे चरण का चुनाव पूरा, शाम 5 बजे तक 61.31 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है।तीसरे चरण में आज जिन सीटों पर मतदान हुआ गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, गोवा की 2 और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की 1-1 सीट शामिल हैं।

आज मतदान सम्पन्न होने के साथ ही कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। इनमे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा के कद्दावर नेता आज़म खान, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बीजेपी नेता वरुण गांधी आदि शामिल हैं।

मतदान के दौरान कई इलाको से ईवीएम ख़राब होने की ख़बरें आयी हैं। खासकर उत्तर प्रदेश के रामपुर, टांडा, मैनपुरी, बदायूं और मुरादाबाद में कुछ बूथों पर ईवीएम में शिकायत पाई गयी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कई जगह से वोटिंग मशीन खराब होने की खबरें आ रही हैं या तो वोट बीजेपी को जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने की गंभीर शिकायतें मिल रही हैं। हालांकि उनके आरोपों का चुनाव आयोग ने खंडन किया है।

पश्चिम बंगाल में एक देशी बम के फटने से तीन टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए। घटना मुर्शिदाबाद के डोमकल नगरपालिका में हुई। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक की मौत होने की खबर है।

तीसरे चरण में इन अहम उम्मीदवारों पर नज़र:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दक्षिण की किसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। वह पहली बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के आजम खान और फिल्म अभिनेत्री तथा भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा भी तीसरे चरण के प्रमुख चेहरों में हैं।

वहीं उत्तर गोवा से केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बिहार में 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिनमें से 4 पर मौजूदा सांसद पप्पू यादव (मधेपुरा), उनकी पत्नी रंजीत रंजन (सुपौल), सरफराज आलम (अररिया) और महबूब अली कैसर (खगड़िया) हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital