तीन महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र का बीजेपी से इस्तीफा
अहमदाबाद। तीन महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने अचानक बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह वाघेला ने कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का कमल थाम लिया था। महेंद्र सिंह वाघेला दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं।
वहीँ कहा जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम और महेंद्र सिंह वाघेला के पिता शंकर सिंह वाघेला द्वारा बनाये गए जन विकल्प मोर्चा का एक बार फिर कांग्रेस में विलय हो सकता है। इसी को ध्यान में रखकर महेंद्र वाघेला ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है।
स्थानीय मीडिया में आयी खबरों की माने तो शंकर सिंह वाघेला और कांग्रेस में 2019 के लोकसभा चुनावो को लेकर बातचीत हुई है। इसके संकेत खुद शंकर सिंह वाघेला ने अपने एक बयान में दिए थे। वाघेला ने कहा था कि वे 2019 में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देंगे।