तीन तलाक: संगठित हुए बरेलवी और देवबंदी, 13 नवम्बर को जुटेंगे देशभर के मुसलमान, होंगी जनसभाएं
नई दिल्ली । कॉमन सिविल कोड और तीन तलाक के मुद्दे पर बरेलवी और देवबंदी मुसलमान एकजुट हो रहे हैं । तीन तलाक के मुद्दे पर जगह जगह हो रहे प्रदर्शनों में दोनो ही फिरके के लोग संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं । तीन तलाक के मुद्दे पर देवबंदी और बरेलवी मुसलमानो के नेता एक मंच पर इक्कठे होंगे । देशभर में मुसलमानों को एकजुट करने के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई है।
इस दिन अजमेर शरीफ और कानपुर से एक साथ मुसलमानों को पैगाम दिया जाएगा कि अपने-अपने मसलक पर रहो लेकिन वक्त की नजाकत को देखते हुए एक हो जाओ। जमीअत उलमा हिद की ओर से आयोजित इस अभियान में अजमेर शरीफ की कमान मौलाना सैयद असद मदनी संभालेंगे जबकि कानपुर में इस अधिवेशन की कमान मौलाना सैयद अरशद मदनी के पास होगी।
दरगाह अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन दीवान सैयद जैनुल आबदीन अजमेर शरीफ में मेहमानों का इस्तकबाल करेंगे। इसी अधिवेशन में आगे के आंदोलन की रणनीति तय होगी। इस सिलसिले में घनी आबादी और मस्जिदों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
ख्वाजा गरीब नवाज एक्सप्रेस :
देवबंद से अजमेर शरीफ के लिए एक विशेष ट्रेन ख्वाजा गरीब नवाज एक्सप्रेस भी चलेगी। साथ ही कानपुर से भी 50 बसें अजमेर शरीफ ले जाने की रणनीति तय हुई है।
बगाही मैदान में बनेगी रणनीति :
जमीअत उलमा हिद के प्रदेश सचिव शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने बताया कि 13 नवंबर को बगाही मैदान में मौलाना अरशद मदनी, मौलाना असजद रशीदी, मौलाना अब्दुल हम्माद प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे।
आयोजित होंगी जनसभाये :
– 07-08 नवंबर मुरादाबाद
– 12 नवंबर सुल्तानपुर
– 13 नवंबर कानपुर
– 19-20 नवंबर देवबंद