तीन तलाक पर पीएम् मोदी के बयान पर ट्विटर पर चला ‘जस्टिस फॉर जसोदा बेन’

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाले बयान के बाद ट्विटर यूजर्स ने ट्विटर पर जसोदाबेन के लिए न्याय माँगा । ट्विटर यूजर्स ने कहा कि पीएम् मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करते हैं लेकिन स्वयं की पत्नी जसोदाबेन को न्याय नही दे पा रहे ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि हम मुस्लिम महिलाओ के साथ अन्याय नही होने देंगे । उन्होंने कहा कि सिर्फ फोन पर तीन बार तलाक कह कर मुस्लिम महिलाओं का जीवन बर्बाद हो जाता है ।

ट्विटर यूजर्स ने पीएम् मोदी को ट्विटर पर घेरते हुए जसोदाबेन के साथ न्याय करने की मांग उठाई । उनका कहना था कि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के बाद पति के बिना ज़िन्दगी गुजारने को मजबूर होती हैं जबकि जसोदाबेन तो पीएम् की पत्नी हैं । उन्हें पहले न्याय मिलना चाहिए ।

तुसार मोहपात्रा ने लिखा कि पहले नरेंद्र मोदी जसोदाबेन को न्याय दें फिर तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने की बात कहें ।

राना अय्यूब ने कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात की, मैं इससे भी सहमत हूँ कि वे अपनी पत्नी जसोदाबेन जिस सम्मान के काबिल हैं उन्हें वह सम्मान देंगे ।

https://twitter.com/2raman/status/790742734793351168

https://twitter.com/RutvikSubhedar/status/790741852798328832

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital