तीन तलाक पर चर्चा से पहले लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दसवें दिन आज लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा से पहले ही राफेल डील को लेकर शुरू हुए हंगामे से गतिरोध जारी है। तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने सदस्यों से सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया था।
इस सबके बावजूद आज भी लोकसभा में राफेल डील पर हंगामा हुआ और लोकसभा के कामकाज में व्यवधान पड़ा है। कांग्रेस राफेल डील को लेकर संसद में जेपीसी की मांग कर रही है।
राफेल डील को लेकर कांग्रेस शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में लगातार अपनी मांग उठाती आ रही है। सुबह हंगामा शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करदी गयी और तय हुआ कि जब दो बजे फिर से सदन शुरू होगा तो तीन तलाक बिल पर सदन में चर्चा होगी।
इससे पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में तीन तलाक बिल को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस तीन तलाक बिल को स्टेंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग रखेगी जिससे इसमें ज़रूरी सुधार किये जा सकें।
तीन तलाक पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि, जनता ने जब उन्हें ट्रिपल तलाक कह दिया है तो इस पर चर्चा से क्या फायदा, जब जनता ने आपको तलाक, तलाक, तलाक कह दिया है तो इस चीज पर कोई फायदा नहीं है। यह सब कुछ नहीं मैं तो केवल इसको राजनीति से जोड़ रहा हूं कि जब जनता तलाक दे देती है तो इस तरीके के मुद्दों पर चर्चा कराने का कोई फायदा नहीं है।