तालाब में पड़ी मृत गाय देखकर भड़की भीड़, धार्मिक स्थलों पर हमला, निर्दोषो से मारपीट, लूटपाट
बुलंदशहर। बुलंदशहर जनपद के अंदौली गाँव में तालाब में मृत पड़ी गाय को देख कर एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के न सिर्फ धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया बल्कि निर्दोष लोगों से मारपीट और लूटपाट भी की।
शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद सहमे एक समुदाय विशेष के लोग अपने घरो में ताला डाल कर आसपास के इलाको में जाने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रातः किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक गाय को मार कर तालाब में डाल दिया गया है। ये सूचना अफवाह बनकर पूरे इलाके में फ़ैल गयी।
अफवाह पर जुटी भीड़ ने एक समुदाय विशेष के लोगों को अपना निशाना बनाया। भीड़ ने हमला बोलकर उनकी दुकानों का सामान फेंक दिया, लूटपाट और मारपीट की। इतना ही नहीं इस समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की गयी।
भीड़ ने अलीम अहमद नामक एक व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए लाया गया सामान भी लूट लिया। अलीम की बेटी की शादी बकरीद के दो दिन बाद होनी थी। इतना ही नहीं भीड़ ने एक मस्जिद पर धावा बोलकर उसमे तोड़फोड़ की तथा वहां आसपास की दुकानो से सामान लूट लिया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार ग्रामीण थाना क्षेत्र के एसपी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि हमें अदौली गांव के तालाब में एक मरी गाय के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए थाने भी ले गई। तिवारी ने बताया कि गाय के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे जला दिया गया।