ताजमहल विवाद पर बोले आज़म : जिसके बीवी बच्चे नहीं होते वो क्या जानेगा प्यार
मेरठ। मेरठ पहुंचे सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर ताज महल को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। आज़म खान ने कहा कि जिनके खुद के बीवी बच्चे नहीं होते वो क्या जानेंगे प्यार क्या होता है।
आज़म खान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि गुलामी की सारी निशानिया मिटा देनी चाहिए। आज ताजमहल को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है कि कैसे लोग हैं की जो मोहब्बत की निशानी को मिटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ताजमहल के नाम से अगर हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता है तो ऐसे ताजमहल की कोई जरूरत नहीं है।
विधायक संगीत सोम के बयान पर आजम ने पलटवार करते हुए कहा कि जो मीट का कारोबार करता है वो ताजमहल को गाली देता है। उन्होंने कहा कि कहा कि जो खादी का चोला पहनकर मीट का कारोबार चलाते हुए उनके लिए ये भाषण देना शोभा नहीं देता। ये जनता सब जानती है।
आजम ने योगी के अयोध्या में दिवाली मनाने पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे बदमाश ने जिस तरह से भव्य दिवाली मनाई है, उसही तरह से ईद क्रिसमस और अन्य धर्मों के त्योहार भी योगी को मनाने चाहिए।