ताजमहल पर संगीत सोम की टिप्पणी पर ओवैसी का पलटवार, दिया ये जबाव
नई दिल्ली। बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा रविवार को ताज महल पर दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
ओवैसी ने कहा है कि यदि लाल किला भी गद्दारों ने बनवाया था, तो क्या मोदी वहां तिरंगा फहराना बंद कर देंगे? उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी पर्यटकों से ताज महल न जाने के लिए कहेंगे?
सरघना से विधायक संगीत सोम ने इससे पहले मेरठ में हुए एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, “उत्तर प्रदेश में ऐसी एक निशानी, जिसका नाम यूपी के पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल न होने से बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा का ताज महल ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया।
सोम ने कहा कि “कैसा इतिहास, कहां का इतिहास, कौन सा इतिहास? क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने अपने बाप को कैद किया था?”
उन्होंने कहा कि क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान से सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था? ऐसे लोगों का नाम अगर आज भी इतिहास में होगा, तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि इतिहास बदला जाएगा।”