तस्लीमा नसरीन ने कहा ‘मैं क्यों रखूं रोज़े, मैं बेवकूफ नहीं’
नई दिल्ली । बांग्लादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक बार फिर इस्लाम को निशाना बनाया है । इस बार उन्होंने पवित्र माह रमज़ान को लेकर कई विवादित ट्वीट किये । तसलीमा ने मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने पर रोजे रखने पर कटाक्ष किया तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी चुटकी ली है।
एक ट्वीट का जवाब देते हुए तस्लीमा ने लिखा, ” मुझे इस्लाम से डर लगता है क्योंकि इस्लाम मानवाधिकार विरोधी, महिलाधिकार विरोधी और बोलने की आजादी का विरोधी है।”
I am afraid of Islam because Islam is against human rights,women's rights,freedom of expression. https://t.co/dLIWsJNj7G
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 10, 2016
इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके तसलीमा ने लिखा है कि, ” मैं क्यों रोजे रखूं ? मैं मूर्ख नहीं हूं।” एक और ट्वीट पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि, ” क्या ममता ने रोजे रखे हैं? बस जानना चाहती हूं।”
Why should I fast? I am not stupid. https://t.co/MkcbLu5rBQ
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 8, 2016
एक दूसरे ट्वीट मे चीन पर निशाना साधते हुए तसलीना ने लिखा कि चीन ने रमजान पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैं इस बैन के खिलाफ हूं साथ ही मैं उन देशों के उस रवैया के भी खिलाफ हूं जिसमें लोगों को रोजे रखने के लिए बाध्य किया जाता है।