तत्कालीन गृह सचिव और आज के बीजेपी नेता ने गढ़ा था हिन्दू आंतकवाद शब्द: कांग्रेस

तत्कालीन गृह सचिव और आज के बीजेपी नेता ने गढ़ा था हिन्दू आंतकवाद शब्द: कांग्रेस

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में हिन्दू आतंकवाद शब्द के लिए कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यूपीए शासनकाल में गृह सचिव आर के सिंह ने हिन्दू आतंकवाद शब्द गढ़ा था और आज वे बीजेपी में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं को इस बारे में आर के सिंह से सवाल करना चाहिए।

मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री पर वर्धा की चुनावी सभा में धर्म के आधार पर बात करके लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अगर मोदी के दिल में दक्षिण भारत को लेकर कोई संवेदना है तो उन्हें भी वहां से चुनाव लड़ना चाहिए।

तिवारी ने कहा, ”कांग्रेस देश के सभी नागरिकों को नागरिक के तौर पर देखती है। उनको समुदाय के तौर पर नहीं देखती। हमारी सोच इतनी संकीर्ण नहीं है कि हम प्रधानमंत्री की तरह भारतीय नागरिकों को जाति और धर्म की नजर से देखें. प्रधानमंत्री ऐसा करके लोकतंत्र का अपमान करते हैं।”

उन्होंने कहा, ”हिंदू आतंकवाद शब्द का इजाद प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल के एक सदस्य और पूर्व गृह सचिव (आरके सिंह) ने किया था। इसलिए मोदी जी को अपने मंत्री से इस बारे में पूछना चाहिए।”

तिवारी ने दावा किया, ”यह दुखद है कि प्रधानमंत्री ने पिछले चुनावों में जो झूठ बोले थे, वह उनसे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह चुनाव मोदी सरकार की विफलताओं के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने शांतिप्रिय हिन्दुओं पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाने और धर्म के मार्ग पर चलने वालों को अपमानित किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital