ड्रग्स रैकेट से जुड़े ममता कुलकर्णी के तार

Mamta-kulkarni

ठाणे। पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का नाम करोड़ों के ड्रग्स रैकेट में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है। ड्रग माफिया विकी गोस्वामी के इस रैकेट के संबंध में मुंबई पुलिस का दावा है कि इस अवैध गतिविधि में ममता अपने पति विकी गोस्वामी के साथ पूरी तरह से शामिल थी। पुलिस अब ममता कुलकर्णी और विकी गोस्वामी के केन्या से भारत प्रत्यर्पण के लिए जल्द ही रेड कार्नर नोटिस जारी करेगी।

ठाणे पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने शनिवार को कहा कि इस केस में एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। उनके बयान दर्ज होने और अमेरिकी ड्रग इंफोर्समेंट एजेंसी के इनपुट से अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की भूमिका का खुलासा हुआ। इसके बाद ही पुलिस ने उसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया है।

पुलिस ने केन्या में बसी ममता कुलकर्णी और विकी गोस्वामी के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए इन दोनों के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कार्नर नोटिस जारी किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक दो महीने पहले ही पर्दाफाश हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी पूरी तरह से सक्रिय थी। इस केस में पहले से ही 17 आरोपी हैं। इनमें से सात अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। गिरोह के सरगना जय मुखी को भी धर गबोचा था। बाकी दस की गिरफ्तारी हो चुकी है और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के सोलापुर में अप्रैल में एवन लाइफसाइंसेज लिमिटेड के परिसर में छापे के दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ था। अफ्रीका भेजे जाने वाले एफरडाइन का कंसाइनमेंट पकड़ा था। यहां से 18.5 टन एफरडाइन बरामद हुई थी जिसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनके पास दो गवाहों के 164 बयान दर्ज हैं। उन्हीं के आधार पर ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया है। ममता ने भी गिरोह की केन्या में 8 जनवरी को हुई मीटिंग के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

इस मीटिंग में भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मीटिंग में उन लोगों ने बड़े पैमाने पर भारत में ड्रग्स भेजे जाने की प्लानिंग की थी। अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया अब्दुल्ला भी उस मीटिंग में मौजूद था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital