डोकलाम में चीन बना रहा हैलीपेड, सरकार को जानकारी लेकिन खामोश हैं पीएम मोदी: राहुल

डोकलाम में चीन बना रहा हैलीपेड, सरकार को जानकारी लेकिन खामोश हैं पीएम मोदी: राहुल

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए डोकलाम में चीन द्वारा हेलीपेड और सड़क बनाने का हवाला देते हुए कहा कि चीन बॉर्डर के पास दोकलम में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट और हैलीपैड बना रहा है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं।

राहुल ने कहा कि चीन की हरकतों को पीएम लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। वह भ्रष्टाचार को मिटाने की बात करते हैं लेकिन ऐसे भ्रष्ट नेताओं के साथ दिखाई देते हैं जो जेल की हवा खा चुके हैं। इन भ्रष्ट नेताओं में एक ऐसे व्यक्ति भी हैं, जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

राहुल ने रैली में आये लोगों से कहा, ‘आप लोगों ने 1978 में चिकमगलूर से मेरी दादी इंदिरा गांधी जी को उप चुनाव में जीत दिलवाई थी, मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। आप को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं हाजिर रहूंगा।’ बता दें कि जल्द ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर सवाल किया कि भारतीय सेना की मौजूदगी के बावजूद चीन के निर्माण कार्यों को लेकर पीएम मोदी क्या प्रतिक्रिया देंगे? क्या पीएम चीन को गले लगाएंगे या जनता के बीच जाकर रोएंगे?”

बता दें कि पिछले साल जून में जब चीनी सैनिक दोकलम में सड़क बना रहे थे तब भारतीय जवानों ने उन्हें रोक दिया था। इस वजह से दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे और दोनों देशों के बीच तनाव के हालात पैदा हो गए थे। जिसे लेकर 73 दिनों तक गतिरोध जारी रहा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital