डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ 70 के पार, अबकी बार ……..

डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ 70 के पार, अबकी बार ……..

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को रुपये में और अधिक गिरावट दर्ज की गयी और पहली बार रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंच गया।

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपये में गिरावट शुरू हो गई और यह 70.07 के स्तर पर डॉलर के मुकाबले पहुंच गया। हालांकि मंगलवार को रुपए की शुरुआत 8 पैसे की बढ़त के साथ 69.85 के स्तर पर हुई थी।

माना जा रहा है कि रुपये की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के बाद अब रिज़र्व बैंक कुछ नए कदम उठा सकता है। बताया जा रहा है कि पिछले 5 वर्षों में रुपये में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पूर्व अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, इम्पोर्टर्स और बैकों द्वारा डॉलर की डिमांड बढ़ने के साथ घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपए का सेंटीमेंट्स प्रभावित हुआ है। वहीँ कुछ विशेषज्ञों की राय में रुपये में आ रही इस गिरावट के लिए तुर्की में जारी आर्थिंक संकट को जिम्मेदार माना जा रहा है।

जानकारों के अनुसार रुपये की गिरती कीमतो का सीधा असर अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा और सरकार इस पर कोई बड़ा कदम उठा सकती है। फिलहाल देखना है कि सरकार की तरफ से इस पर क्या बयान आता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital